Zettabyte (ZB)
Jaane Kya hai Zettabyte ? Zettabyte kya hai :आज हम जानेगे की एक ZB कितना होता है। आपको बता दे की एक ZB 1021 या ऐसे में बोले तो 1,000 ,000 ,000 ,000 ,000 ,000 बीट्स (Bytes) होता है।
Zettabyte को हम शॉर्ट फॉर्म (Short Form) में ZB बोलते है।
ये भी जानें:
- MIRZAPUR SEASON 2 DOWNLOAD IN FULL HD EPISODE
- DFA COURSE क्या है ? DFA COURSE IN HINDI | FULL FORM
- RRB Kya hai ? What is RRB in Hindi
एक Zettabyte (Abbreviated “ZB”) के समान होता है , 1,000 Exabytes के करीब और साथ में ये Yottabyte यूनिट ऑफ़ मेज़रमेंट (Unit Of Measurement) के नीचे होता है। Zettabyte बहुत ही कम और छोटा होता है , Zettabyte की तुलना जिसमे की आपको ये 1,180,591,620,717,411,303,424,(207) बीट्स (Bytes) मिलती
है।
ZB का Full Form क्या होता है?
ZB Full Form :- ZETTABYTE
#Processor Or Virtual Storage
1024 Exabytes = 1 Zettabyte
#Disk Storage
1000 Exabytes = 1 Zettabyte
एक Zettabyte लगभग 1,000 Exabytes के बराबर होता है और हम इसकी तुलना किसी के साथ भी नहीं कर सकते क्योंकि इसमें चाहे जितना डाटा स्टोर किया जा सकता है इसकी तुलना करना ही मुश्किल है और इतनी बड़ी स्टोरेज डिवाइस शायद ही कभी जिंदिगी में हमें देखने को मिले.
Zettabyte (Zettabyte kya hai) डिजिटल डेटा के लिए एक से अधिक इकाई कंप्यूटर मेमोरी यूनिट हो सकती है। उपसर्ग zettabyte (International System of Units) इंटरनेशनल सिस्टम ऑफ यूनिट्स (SI) के भीतर एक हजार या 1021 की सातवीं शक्ति से गुणा को इंगित करता है। एक zettabyte एक sextillion (एक लंबे पैमाने पर ट्रिलियार्ड) बाइट्स Bytes है
ZB Full Form
1 ZB = 10007bytes = 1021bytes = 1000000000000000000000bytes = 1000 exabytes 1000 ZB = 1 yottabyte (YB).