आज Yahoo के बारे में आपको जानकारी देंगे की Yahoo Kya Hai, Yahoo Full Form, और YAHOO Kisne banya हर तरह की आप को बतायेगे।
Yahoo क्या है ?
YAHOO Kya Hai, Yahoo एक तरह से एक सर्च इंजन (Search Engine) है जिस पर हम कोई भी कैसी भी टॉपिक (Topic) को सर्च (Search) करके उसके बारे में डिटेल (Detail) की पूरी जानकारी ले सकते हैं। जब भी हम Yahoo पर जब हम अपनी कोई काम की चीज़ को सर्च करते हैं तो yahoo उस टॉपिक (Topic) से रिलेटेड (Related) जितनी भी डिटेल (Detail) है वह उसके सर्च रिजल्ट्स (Search Details) हमें शो करता है।
अगर देखा जाए तो याहू सर्च इंजन (Search Engine) से ज्यादा एक डायरेक्टरी का काम करता है क्योंकि Yahoo हमें सर्च रिजल्ट्स (Search Details) के अलावा भी कई सारी सेवाएं देता है। याहू पर हम अलग-अलग क्षेत्र से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं जैसे की न्यूज़, फाइनेंस, रियल एस्टेट, गैजेट, इमेजेस, कैलेंडर, स्पोर्ट्स, मूवीस, म्यूजिक, याहू मेल, आदि। गूगल (Google) के प्रोडक्ट जीमेल (Products Gmail) के बारे में तो जरूर सुना होगा जो कि एक मेल सर्विस (Mail Service) है उसी तरह याहू मेल भी Yahoo का एक प्रोडक्ट (Product) है जो कि एक मेल सर्विस (Mail Service) है।
Yahoo की Full Form क्या होता है ?
Yahoo Full Form :- “Yet Another Hierarchical Officious Oracle” होता है।
ये भी जाने :-
- Google AdSense क्या है? – और यह कैसे काम करता है
- 50+ Google Facts in Hindi – गूगल के बारे में कुछ रोचक बातें
- Google Sandbox क्या है? What is Google Sandbox in Hindi
Yahoo को किसने बनाया है ?
Yahoo को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के 2 स्टूडेंट्स जैरी यांग ( Jerry Yang) और डेविड फिलो (David Filo) ने 1994 में बनाया था और करीबन 1 साल बाद 1995 से लांच किया था। इसे PHP लैंग्वेज में बनाया गया था।
Yahoo सर्विसेज क्या क्या है?
-
Yahoo news
-
Yahoo engine
-
Yahoo mail
-
Yahoo answers
Yahoo की अन्य सर्विसेज
- Yahoo entertainment
- Yahoo mobile
- Yahoo finance
- Yahoo research
- Yahoo music
- Yahoo shopping
- Yahoo maps
- Yahoo lifestyle
- Yahoo groups
- Yahoo small business
- Yahoo sports
- Flicker
- Tumbler
Yahoo के फायदे क्या है ?
Yahoo की flicker और टंबलर सर्विस (Tumbler Service) बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल की जाती है।
Tumbler वेबसाइट (website) का इस्तेमाल करके आप अपना एक पर्सनल ब्लॉग (Personal Blog) बना सकते हैं और ब्लॉगिंग (Blogging) के जरिए आप अपनी सारी जानकारी दुनिया तक पहुंचा सकते हैं।
और वहीं दूसरी ओर Flicker एक ऐसी वेबसाइट (website) है जिस पर आप बहुत ही हाई क्वालिटी (High Quality) के फोटोस का आनंद ले सकते हैं। और उन्हें आप शेयर (Share) भी कर सकते हैं। यह वेबसाइट (website) आपको हाई क्वालिटी फोटोज अपलोड (High Quality Photos Upload) करने का भी ऑप्शन (Option) देती है।
इतना ही नहीं Yahoo Answers भी काफी ज्यादा पॉपुलर (Popular) है जो कि काफी हेल्पफुल (Helpful) भी है। अगर आप किसी भी सवाल का जवाब ढूंढना चाहते हैं तो उसे आप Yahoo आंसर्स (Options) पर डाल दीजिए। अगर आप Yahoo Options पर किसी सवाल का जवाब देना चाहते हैं तो आप जवाब भी दे सकते हैं ताकि दूसरे Yahoo Users को अपने सवाल का जवाब मिल जाए।
सोशल मीडिया पर जुड़ें :
Leave a Reply