आज मैं आपके लिए 50 बहुत ही कमाल के और रोचक तथ्य ( 50 Most Amazing Facts in Hindi ) लेकर आया हूँ जिसको पढ़ने के बाद आप भी ये मानने पर मजबूर हो जायेंगे कि ये दुनिया आपको जितनी साधारण नजर आती है दरअसल उतनी है नही…
दोस्तों आज मैं जितने भी Facts बताने वाला हूँ उसमें से शायद कुछ आपको सिंपल लगे लेकिन कुछ ऐसे भी Facts होंगे जो पक्का आपको चौका देंगे, और इन सभी फैक्ट्स को पढ़कर आज आप बहुत कुछ नया सीखने वाले हैं…
तो चलिए जानते हैं दुनिया के गज़ब तथ्य ( Interesting Facts in Hindi)
50 Most Amazing Facts in Hindi
1. “Facebook” गूगल पर सबसे ज्यादा मात्रा में सर्च किए जाने वाला कीवर्ड्स (Keywords) में से एक है.
2. दिन में सपने देखना, रात में सपने देखने के मुकाबले ज्यादा अच्छा होता है.
3. जब आप कोई झूठ बोलते हैं तो वक़्त आपकी नाक गर्म हो जाती है.
4. छींक लेते समय आपका दिल लगभग 1 सेकंड के लिए बंद हो जाता है.
5. अब तक कोई भी मुर्गा 13 सेकंड से ज्यादा नही उड़ सका है, 13 सेकंड ही किसी मुर्गे द्वारा अब तक की सबसे लंबी उड़ान है.
6. दुनिया मे लगभग 11 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो दाएँ हाथ से न खाकर अपने बायें हाथ से खाना खाते हैं.
7. जो लोग बुद्धिमान होते हैं वें अन्य सामान्य लोगों की तुलना में बहुत ही जल्दी गुस्सा हो जाते हैं.
8. अधिकतर बुद्धिमान लोग अक्सर अकेले ही रहना पसंद करते हैं.
9. अगर कुछ सामान्य लोग आपस में कोई मूर्खता या बेमतलब की बातें कर रहे हों तो बुद्धिमान इंसान उनसे बहस करने के बजाय चुप रहना पसंद करते हैं.
10. अगर कॉकरोच का सिर काट दिया जाए तो भी वह बिना सिर के कई हफ्तों तक जिंदा रह सकता है.
11. गोल्डफिश (GoldFish) एक ऐसी मछली होती है जो कभी भी अपनी आँखें बंद ही नही करती.
12. दुनिया के सबसे पहले कंप्यूटर को 1964 में बनाया गया था और वह लकड़ी का बना था.
13. हमारे देश भारत के प्रत्येक 100 लोगों की बात करें तो उनमें से लगभग 3 ही लोग Income Tax भरते हैं.
14. चीन के “Great Wall Of China” के अलावा भारत में “Great Wall Of India” भी है जिसके बारे में बहुत ही काम लोग जानते हैं और यह राजस्थान में स्थित है.
15. अक्सर लोग कहते हैं कि पेड़ से सेब न्यूटन के सिर पर गिरा था लेकिन सच तो यह है कि सेब उनके आगे गिरा था न कि उनके सिर पर.
16. न्यूटन के सामने जिस पेड़ से सेब गिरा था उस पेड़ के लकड़ी के टुकड़े को अंतरिक्ष मे भी भेजा जा चुका है.
17. दुनिया भर की सभी नीतियाँ “चाडक्य नीति” पर आधारित है.
18. हिन्दू धर्म मे अगर किसी देवी या देवता की मूर्ति टूट जाये तो उसकी पूजा नही की जाती, लेकिन अगर शिवलिंग टूट जाए तो भी उसकी पूजा की जाती है
20. शिवलिंग पर बिना पानी के बेलपत्र नही चढ़ाया जाता है.
21. हम सब के प्यारे बापू यानि कि महात्मा गाँधी ने अपनी जीवनी को गुजराती भाषा मे लिखा था.
22. अगर किसी चूहे के सामने दो तरह के पानी के गिलास रखें जाएं जिसमें से एक साधारण और दूसरे में ड्रग मिलाया जाए तो चूहा ड्रग वाला पानी ही पियेगा.
23. अगर पेंसिल की नोक के बराबर भी भी सूरज का टुकड़ा धरती पर आ गया तो उससे आप जलकर मार जाएंगे.
24. सूर्य वातावरण के कारण आपको लाल दिखाई देता है, जबकि सूर्य का असली रंग सफेद है.
25. औरतों की ही तरह एक मर्द भी दूध दे सकता है, लेकिन यह सिर्फ कुछ मुश्किल और विशेष हालातों में ही संभव है.
इतने सारे Hindi Facts पढ़कर आपको मजा आ रहा है न ?? तो चलो अब और भो फैक्ट्स बताता हूँ आपको.
Most Intresting Facts in Hindi
26. इंसान अपने पूरे जीवन का औसतन 3 महीने टॉयलेट ( Toilet) में ही गुजार देता है.
27. सामान्य जगहों की तुलना में इंसान को Toilet में ज्यादा Creative विचार आते हैं.
28. अक्सर लोग महिलाओं की ओर आकर्षित हो जाते हैं, आगर बात करें तो एक इंसान अपने जीवन का लगभग 1 साल महिलाओं को घूरने में ही गुजार देता है.
29. अमेरिका के लगभग 80% से भी ज्यादा लोगों का यह मानना है कि Alien होते हैं.
30. एक मर्द अपने जीवन का लगभग 6 महीना Shaving करने में ही गुजार देता है.
31. ऑस्ट्रेलिया एक ऐसा देश है जहाँ पर हर साल सांपों के मुकाबले मधुमक्खियों के काटने से ज्यादा मरते हैं.
32. अगर तितली को किसी चीज का स्वाद चखना होता है तो वह अपने पैरों से चखती है.
33. एक इंसान लगतार 11 दिनों से ज्यादा नही जाग सकता.
34. अगर आप अक्सर किसी को दिल से याद करते हैं तो यकीन कीजिए वह इंसान भी आपको जरूर याद करता होगा.
35. अगर आप Math का कोई सवाल हल करते वक़्त चॉकोलेट खाते हैं तो आपके सवाल हल करने की संभावना बढ़ जाती है.
36. एक औरत अपने पूरे जीवन काल मे लगभग 3 किलो तक कि लिपस्टिक लगा लेती हैं.
37. लगभग हर लड़की अपने लुक के बारे में पूरे दिन में लगभग 9 बार सोचती है.
38. मोबाइल का चार्जर हमेशा छोटा बनाया जाता है, क्यूँकि चार्जिंग पर लगे मोबाइल का इस्तेमाल करने से उसकी बैटरी जल्दी खराब हो जाती है.
39. आपके टॉयलेट सीट से भी ज्यादा मात्रा में Germs आपके कंप्यूटर कीबोर्ड ( Keyboard) में होते हैं.
40. दुनिया मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले पासवर्ड्स में से 123456 भी एक है.
41. एक व्यक्ति बिना खाना खाए 1 महीने तक भी जिंदा रह सकता है लेकिन बिना पानी पिये 7 दिन से ज्यादा नही रह सकता.
42. अमेरिका में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनका नाम ABCDE है.
43. एक सुअर (Pig) कभी आसमान की ओर नही देख सकता है.
44. दुनिया में लगभग हर 5 से एक 1 व्यक्ति का मानना है कि हमारी धरती पर एलियंस ( Aliens) भी हमारे साथ रहते हैं.
45. हाथी एक ऐसा जानवर है जो कभी कूद नही सकता.
46. सपने में मरने से पहले ही हमारी नींद खुल जाती है ऐसा इसलिए होता है कि हमारे दिमाग को यह नही पता कि मरने के बाद क्या होता है.
47. गोरे इंसान के मुकाबले काले रंग के लोगों को दिल का दौरा ( Heart Attack) कम पड़ता है.
48. किसी बिच्छू पर थोड़ी सी भी शराब डालने पर वह पागल होकर खुद को ही डांक मार लेता है.
49. चमगादड़ जब अपनी गुफा से निकलता है तो वह हमेशा अपने बाएँ ओर मुड़ता है.
50. शाम के मुकाबले इंसान की लंबाई सुबह लगभग 1 सेंटीमीटर ज्यादा होती है.
Final Words:
दोस्तों आज मैंने आपको 50 कमाल के अद्भुत फैक्ट्स ( 50 Most Amazing Facts in Hindi ) बताएँ हैं, उम्मीद है कि आज आपको जरूर कुछ नया सीखने को मिला होगा.
अगर आपको हमारी ये जानकरी अच्छी लगी तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और ऐसी ही जानकारी पाने पे लिए हमारे ब्लॉग को Subscribe करें और रोजाना Visit करें.
और आपको 50 Most Amazing Facts in Hindi की ये पोस्ट कैसी लगी आप निचे कमेंट में बता सकते हैं.
ये जानकारी भी पढ़ें-
● PAN Card Kya Hai Aur Kyu Jaruri Hai – What is PAN Card in Hindi
Sach me Dimaag Chakra Gaya.. Please Post More Articles Related To This, We Really Like To Read Suck Type of Posts. This is Really Very Helpful Post.
Best information provide my brother keep it up love u always
superb
ganesh puja intresting facts in hindi
good contenet sir keep it on
souking facts in hindi jarur read karen
Sukriya