HindiRise

  • Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • होम
  • ब्लॉग
  • एंड्रॉइड
  • इंटरनेट
  • ब्लॉगिंग
  • टेक्नोलॉजी
  • रोचक जानकारी
  • शिक्षा

Facebook Account Delete Kaise Kare? Step by Step Jankari

Author: iamsumittiwari | On:16th Feb, 2020| Comments: 0

 

आज के समय मे शायद ही कोई ऐसा होगा जिसको Facebook के बारे में न पता हो, यहाँ तक कि आजकल तो छोटे छोटे बच्चे भी फेसबुक का भरपूर आनंद ले रहे हैं, लेकिन जरा रुकिए रुकिए… क्यूँकि समय हमेशा एक जैसा नही रहता,

कई बार हमारे साथ ऐसा भी होता कुछ ऐसी परिस्थितियाँ आ जाती हैं कि हमें अपने फेसबुक एकाउंट को Permanently Delete या फिर Deactivate करना पड़ जाता है, लेकिन बहुत से लोगों को इसके बारे में पता ही नही होता कि वो यह कैसे कर सकते हैं,

अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आप बिलकुल भी परेशान मत होइए क्यूँकि आज हम आपको Step by Step जानकारी देने वाले हैं कि फेसबुक एकाउंट को डिलीट कैसे करें, और इससे जुड़े कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी आपको बताने वाले हैं.

  • अगर आप किसी कारणवश अपने Facebook Account को डिलीट या फिर Deactivate करने की सोच रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं क्यूँकि आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको  बताने वाले हैं कि Facebook Account Delete Kaise Kare , इसके साथ ही इससे जुड़ी कुछ अन्य जानकारियाँ भी देंगे.

तो चलिए अब जानते हैं कि Facebook Account Delete Ya Deactivate Kaise Kare

Facebook Account Delete Kaise Kare?

ये भी जानें:

https://hindirise.com/facebook-par-like-kaise-badhaye/

Facebook Auto Liker क्या है? और इससे अपने एकाउंट को सुरक्षित कैसे रखें

Facebook Account को डिलीट कैसे करें?

प्रोसेस शुरू करने से पहले आपको ये बता दूँ कि Facebook एकाउंट को डिलीट करने के 2 तरीके होते हैं-

1. Deactivate – अगर आप इस ऑप्शन को चुनकर अपने एकाउंट को Deactivate करते हैं तो ऐसे में आपका एकाउंट सिर्फ कुछ ही समय के लिए Deactivate होगा और फिर बाद में आप जब भी दोबारा लॉगिन करेंगे तो वापस से चालू हो जाएगा.

2. Permanently Delete – और अगर आप इस ऑप्शन का चुनाव करेंगे तो इस स्थिति में आपका एकाउंट हमेशा के लिए फेसबुक से डिलीट हो जाएगा और आप कभी दोबारा लॉगिन नही कर पाएंगे.

तो चलिए अब हम एक एक करके इन दोनों को विस्तार से जान लेते हैं कि कैसे आप इनकी मदद से अपने फेसबुक एकाउंट को डिलीट कर सकते हैं.

1.  Facebook Account Ko Deactivate Kaise Kare?

अगर आप अपने फेसबुक एकाउंट को Temporarily Deactivate करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें-

Step 1.  सबसे पहले आपको अपने फेसबुक एकाउंट को किसी ब्राउज़र या फिर फेसबुक के एप्प में लॉगिन करना है.

Step 2.  लॉगिन करने के बाद फेसबुक के दायें तरह जो Three Dots बने हैं उसपर क्लिक कीजिए.

Step 3.  इसके बाद पेज को नीचे कीजिए और नीचे आपको एक Setting का ऑप्शन मिलेगा, जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है, उसपर क्लिक कीजिए.

Step 4.  इसके बाद आपके सामने सेटिंग का पेज आ जायेगा, इसके बाद आपको पेज को थोड़ा नीचे ले जाना है और वहाँ पर आपको एक “Account Ownership and Control” इस नाम से एक ऑप्शन मिलेगा अब आप इस ऑप्शन पर जाइए.

Step 5.  इसके बाद फिर से आपके पास 3 ऑप्शन आएँगे, जिसमें से आपको दूसरा वाला ऑप्शन “Deactivation and Deletion” पर जाना होगा.

Step 6.  इसके बाद जो नया पेज आएगा उसमें आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे,

●  Deactivate Account

●  Facebook Account Delete 

यहाँ पर आपको पहला वाला ऑप्शन “Deactivate Account” को सेलेक्ट करना है और फिर Continue बटन पर क्लिक कर दीजिए.

Step 7.  जैसे ही आप Continue पर क्लिक करेंगे उसके बाद एक नया पेज आएगा जिसमें आपको अपने Facebook Account का पासवर्ड डालना होगा.

Done… अब जैसे ही आप अपना पासवर्ड डालकर सबमिट करेंगे उसके बाद आपका फेसबुक एकाउंट Temporarily Deactivate हो जाएगा.

याद रहे यह पूरी तरह से डिलीट नही हुआ, बल्कि सिर्फ कुछ समय के लिए बंद किया गया है, अब अगर जब भी आपको फिर से अपना एकाउंट चालू करना हो तो अपना Facebook Username और पासवर्ड देकर लॉगिन कर सकते हैं उसके बाद वह फिर से Activate हो जाएगा.

लेकिन अगर आपको अपने फेसबुक एकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना है तो उसके लिए अब आपको दूसरा तरीका बताता हूँ…

Facebook Account Ko Permanently Delete Kaise Kare?

अगर आप अपने फेसबुक एकाउंट को कुछ समय के लिए बंद करने के बजाय हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो उसके लिए अब नीचे दिए गए Steps को फॉलो करिए…

#नोट–  फेसबुक एकाउंट को Permanently Delete करने के लिए आपको मैंने आपको जो ऊपर के Steps बताए हैं उनमें से 1 से लेकर 5 तक के Steps वही रहेंगे उसके बाद आपको Step 6 से बदलाव करने हैं जो मैं नीचे बताने वाला हूँ.

Step 1.  जैसा कि मैंने ऊपर Step 6 में बताया था वहाँ पर आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे, लेकिन इस बार आपको दूसरा वाला ऑप्शन “Delete Account” को सेलेक्ट करना है, उसके बाद Continue पर क्लिक कीजिए.

Step 2.  इसके बाद आपके सामने जो पेज आएगा उसमें यह बताया जाएगा कि आपका पूरा डाटा डिलीट हो जाएगा इसीलिए आगर आप बैकअप लेना चाहें तो ले सकते हैं, या फिर “Delete Account” पर क्लिक कर दीजिए.

Step 3.  अब नए पेज में आपसे आपके एकाउंट का पासवर्ड पूछा जाएगा पासवर्ड डालकर Continue पर क्लिक कीजिए.

Step 4.  इसके बाद एक फिर से फेसबुक कन्फर्म करने के लिए पूछेगा आपको वहाँ पर Yes पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपका एकाउंट डिलीट हो जाएगा.

#नोट– आपका एकाउंट तुरंत डिलीट नही होगा बल्कि इसे पूरी तरह से डिलीट होने में 14 दिन का समय लगेगा, और इस बीच आप अपने फेसबुक एकाउंट को दोबारा लॉगिन न करें नही तो यह कैंसल हो जाएगा.

लेकिन अगर अगर मान लीजिए कि बाद में आपका मन बदल जाता है और आप एकाउंट को डिलीट नही करना चाहते तो ऐसे में 14 दिन से पहले ही आप दोबारा अपने एकाउंट में लॉगिन करके Deletion को रोक सकते हैं और फिर अपने एकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Final Words:

तो आज आपने सीखा कि Facebook Account Delete Kaise Kare इसमें मैंने आपको पूरी जानकारी Step by Step बताई है, और मैं यही आशा करता हूँ कि अब आप जान गए होंगे कि फेसबुक एकाउंट को Deactivate या Delete कैसे किया जाता है.

उम्मीद है आपको हमारी आज की ये जानकारी पसंद आई होगी, और आप इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और उन्हें भी इसके बारे में बतायें जिससे अगर उनको कभी जरूरत पड़े तो आसानी से अपना एकाउंट डिलीट कर पाएंगे.

और अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है या एकाउंट डिलीट करने में कोई समस्या आ रही है तो कमेंट में पूछ सकते हैं…

● Facebook पर Username कैसे बनाये?

Previous Post
Next Post

Reader Interactions

Latest Post

  • BIRD Flu Kya Hai ? What is Bird flu in Hindi

    BIRD Flu Kya Hai ? What is Bird flu in Hindi

  • PWD Kya Hai ? PWD Full Form in Hindi

    PWD Kya Hai ? PWD Full Form in Hindi

  • RRB Recuritment 2021

    RRB Recuritment 2021

  • मकर संक्रांति का महत्व

    मकर संक्रांति का महत्व

  • Stamina kaise badhaye ? स्टैमिना क्या है ? स्टैमिना बढ़ाने का असरदार तरीक

    Stamina kaise badhaye ? स्टैमिना क्या है ? स्टैमिना बढ़ाने का असरदार तरीक

  • भाग्य का फल

    भाग्य का फल

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Recent Posts

  • WHAT IS CPU ? Full Form of CPU in English
  • What is Computer ? Types of computer in English
  • Technical Analysis Kya Hai ? Technical Analysis in Hindi
  • Keyword क्या होता है
  • IRCTC Kya Hai? Full Form IRCTC in Hindi

Recent Comments

  • BloggerPandey on इंटरनेट के फायदे और नुकसान Internet Advantages and Disadvantages in Hindi
  • jaga kumar on Free PUBG Gun Skin | Latest Trick To Get PUBG Gun Skin
  • iamsumittiwari on 50 Most Amazing Facts in Hindi – हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य
  • jaga kumar on 50 Most Amazing Facts in Hindi – हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य
  • Joke on Jojo Babie Biography / Wiki
कॉपीराइट © 2021HindiRise.com DMCA.com Protection Status हमारे बारे मेंसंपर्क करेंगोपनीयता नीतिसाइटमैपGo On Top